जयपुर में शनिवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी और नशे के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सीएम आवास घेरने का प्रयास किया, जिसके दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर भिड़ंत हुई। हालात काबू में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
इससे पहले, शहीद स्मारक पर हुए प्रदर्शन में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस ने 'नौकरी दो, नशा नहीं' अभियान के तहत सरकार पर तीखा हमला बोला।
पुलिस-कार्यकर्ता भिड़ंत: सीएम आवास की ओर बढ़ते कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।प्रदर्शन के दौरान धक्का-मुक्की हुई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर कुर्सियां फेंकीं।वाटर कैनन से पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया।
घायलों की स्थिति: लाठीचार्ज में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश सैनी की पसलियों में चोट आई।उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा, "राजस्थान और देश में युवाओं को ठगा जा रहा है। नौकरी के नाम पर नशा दिया जा रहा है।"उन्होंने आरोप लगाया कि "इस सरकार में कोई भी सुरक्षित नहीं है।"वाटर कैनन के बीच पूनिया सड़क पर लेट गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
प्रदर्शन का उद्देश्य:नौकरी और नशे की समस्या पर सरकार का ध्यान आकर्षित करना।युवा कांग्रेस का 'नौकरी दो-नशा नहीं' अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है।