मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र सांगानेर में स्थित पत्रकार कॉलोनी में अधिकारी स्थानीय नागरिकों क़ी सुविधा छीनने मे लगे हुए है। इससे मुख्यमंत्री शर्मा क़ी छवि भी खराब हों रही है।
पत्रकार कॉलोनी के लोगों से 6 माह पहले सामुदायिक केंद्र छीना गया अब बस बंद क़र दी गईं है जिसका पत्रकार कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष कानाराम कड़वा और महा सचिव नरेंद्र सर्वोदयीने विरोध जताया है। 6 माह पहले पहले सामुदायिक केंद्र मे जेडीए ने जोन ऑफिस खोल दिया जिसके खिलाफ वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुन्दर शर्मा और कानाराम कड़वा ने हाई कोर्ट मे रिट याचिका लगा रखी है। हाई कोर्ट ने सरकार के निर्णय को गलत ठहराते हुए खाली करने की बात कही गई है, अब निर्णय आना बाकी है।
अब गुरुवार क़ो जेसीटीएसएल ने पत्रकार कॉलोनी से अजमेरी गेट तक चलने वाली बस 23 ए क़ो 6 दिसम्बर से बंद करने के आदेश जारी क़र दिए। पत्रकार कॉलोनी से शहर के लिए एक मात्र सरकारी परिवहन का साधन है जो दो घंटे मे एक बार फेरे लगाती है। ये बस कई बार बंद क़र दी गईं है।
सिटी बस सेवा बंद करने के मामले को लेकर पत्रकार विकास समिति की आपात बैठक की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की गई कि पत्रकार कॉलोनी में चल रही सिटी बस सेवा को पुन: शुरू किया जाए।
समिति के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार श्याम सुंदर शर्मा,उपाध्यक्ष डॉ. जेपी गुप्ता, अजीत तिवारी सलाहकार ,बीएस गुप्ता, मदन जैन, गोविन्द गोयल, पुष्पा शर्मा आदि ने सिटी बस सेवा का संचालन जारी रखने क़ी मांग क़ी है।