महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर करते हुए देवेंद्र फडणवीस को राज्य का नया मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। फडणवीस ने शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार के साथ मिलकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह कल आजाद मैदान में: देवेंद्र फडणवीस और उनकी टीम गुरुवार को 5:30 बजे आजाद मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी विशेष आकर्षण होगी। महायुति (भाजपा, शिवसेना और एनसीपी) की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस और शिंदे ने कहा कि कैबिनेट में कौन-कौन मंत्री शपथ लेंगे, इसकी जानकारी जल्द साझा की जाएगी।
महायुति में मंत्री पद को लेकर मंथन जारी:शपथ ग्रहण की तैयारियों के बीच एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के बीच मुख्यमंत्री निवास पर करीब 45 मिनट की बैठक हुई।
सूत्रों का दावा: एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह गृह मंत्रालय पर अभी भी जोर दे रहे हैं।एनसीपी नेता अजित पवार को भी महत्वपूर्ण विभाग दिए जाने की संभावना है।भाजपा, शिवसेना, और एनसीपी के नेताओं के बीच विभागों के बंटवारे पर अंतिम सहमति जल्द बनने की उम्मीद है।
महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य अंश:
देवेंद्र फडणवीस: "महाराष्ट्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए यह महायुति सरकार बनेगी। हम मिलकर जनता की सेवा करेंगे।"
एकनाथ शिंदे: "हमने महाराष्ट्र के लिए यह गठबंधन बनाया है। हमारी प्राथमिकता राज्य के किसानों और युवाओं की समस्याओं को सुलझाना है।"
अजित पवार: "यह सरकार प्रदेश में विकास और स्थिरता लाने के लिए प्रतिबद्ध है।"
महाराष्ट्र में राजनीतिक समीकरण: महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना, और एनसीपी के महायुति गठबंधन ने राज्यपाल को स्पष्ट बहुमत का दावा पेश किया है।