Monday, 25 November 2024

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का किशनगढ़ में किशनगढ़ दौरा, विधायक विकास चौधरी ने किया भव्य स्वागत, संगठन और राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा


नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का किशनगढ़ में किशनगढ़ दौरा, विधायक विकास चौधरी ने किया भव्य स्वागत, संगठन और राजनीतिक मुद्दों पर हुई चर्चा

राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सोमवार को किशनगढ़ पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। नेता प्रतिपक्ष जूली, विधायक विकास चौधरी के आवास पर पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजस्थानी परंपरा के अनुसार उन्हें साफा पहनाया, बुके भेंट किए, और किशनगढ़ की प्रसिद्ध बनी ठनी का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधायक विकास चौधरी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ जिले के संगठनात्मक ढांचे और राजनीतिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने और आगामी योजनाओं पर विचार-विमर्श किया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष: मोहित खंडेलवाल,नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष: हमीदा बानो,पार्षद: मोहम्मद रफीक, महेंद्र यादव,बार एसोसिएशन अध्यक्ष: दीपक खटानाअन्य प्रमुख कार्यकर्ता: बृजेश जोशी, मदन मेघवाल, राधेश्याम वैष्णव, राहुल चौरडिया, तेजपाल बजाड़ कई वरिष्ठ नेता और कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे

विधायक चौधरी ने किया स्वागत

विधायक विकास चौधरी ने कहा, "नेता प्रतिपक्ष का दौरा हमारे लिए एक प्रेरणा है। उनके मार्गदर्शन से हम संगठन को और मजबूत करेंगे और जनता के मुद्दों को सशक्त रूप से उठाएंगे।"

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, "राजनीति में संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं की सक्रियता सबसे बड़ी ताकत है। हम सब मिलकर जनता के हितों की रक्षा के लिए काम करेंगे।"

Previous
Next

Related Posts