Thursday, 21 November 2024

देश में 12 हजार करोड़ की 25 से अधिक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री ने विकास के संकल्प को दोहराया


देश में 12 हजार  करोड़ की 25 से अधिक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री ने विकास के संकल्प को दोहराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा से देश में 12,000 करोड़ रुपये की 25 से अधिक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, रेलवे, स्वास्थ्य और अन्य विकास क्षेत्रों के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इस मौके पर राजस्थान में भी जयपुर, बाड़मेर और फालना में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का वर्चुअल शुभारंभ किया गया, जिससे आमजन को कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध हो सकेंगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से शिरकत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनकी सरकार एक विकसित भारत बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। इन 12,000 करोड़ की परियोजनाओं का उद्देश्य देश के स्वास्थ्य, सड़क, और रेलवे क्षेत्रों में सुधार लाना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार, सस्ती और मुफ्त इलाज की सुविधा और छोटे शहरों में बेहतर चिकित्सा सुविधा देने के लक्ष्य के साथ काम हो रहा है। दरभंगा में नए एम्स की स्थापना से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

पीएम मोदीने कहा कि उनकी "डबल इंजन" सरकार देश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड और 'एक जिला-एक उत्पाद' योजना जैसी पहलों का जिक्र किया, जो किसानों और स्थानीय उत्पादों के विकास में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने बताया कि कई ऐतिहासिक स्थलों को रामायण सर्किट से जोड़कर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास और विरासत दोनों को सहेजने की सोच के साथ सरकार काम कर रही है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री की विजनरी लीडरशिप की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में देश ने विकास में अभूतपूर्व गति हासिल की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए आयुष्मान आरोग्य योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, और रामाश्रय वार्ड जैसी योजनाओं से स्वस्थ राजस्थान का सपना साकार किया जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख शासन सचिव श्रीमती गायत्री राठौड़ और रेलवे के अपर मण्डल रेल प्रबंधक तुझकोगौरव गौड़ भी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts