उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में कांग्रेस और इंडी अलायंस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली को लेकर कांग्रेस नेताओं की मंशा पर सवाल उठाए। कर्नल राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश में सत्ता हासिल करने के लिए देश के विभाजन और अलगाववादी विचारधारा को बढ़ावा देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370 का "अंतिम संस्कार" कर दिया है, और यह धारा अब कभी बहाल नहीं होगी।
राठौड़ ने कांग्रेस पर देश की अखंडता को खतरे में डालने का आरोप लगाया और राहुल गांधी से यह स्पष्ट करने की मांग की कि वे धारा 370 को हटाने के पक्ष में हैं या उसे बहाल करने के। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अतीत में भी भारत-विरोधी ताकतों का समर्थन किया है। राठौड़ ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने 2010 में जम्मू-कश्मीर दौरे के दौरान अलगाववादी नेताओं से मुलाकात की थी और विदेशों में भारत के लोकतंत्र को खतरा बताया था।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के इस रुख के चलते कश्मीर में शांति और विकास बाधित हुआ है। उन्होंने कहा कि धारा 370 को हटाए जाने के बाद से कश्मीर में अलगाववाद लगभग 70 प्रतिशत कम हुआ है, और पर्यटन तथा निवेश को बढ़ावा मिला है। कांग्रेस का धारा 370 की बहाली का प्रयास राष्ट्र-विरोधी है और इसका विरोध किया जाएगा।