अजमेर जिले के वैशाली नगर क्षेत्र की जनता को 17 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सामुदायिक भवन मिलने जा रहा है। गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस भवन के गिरने के बाद कई वर्षों तक तकनीकी अड़चनों के कारण इसका पुनर्निर्माण नहीं हो पाया था, लेकिन अब विधानसभा अध्यक्ष की पहल से यह काम शुरू हो गया है।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि क्षेत्र की जनता से किया गया वादा अब पूरा होने जा रहा है। नगर निगम को निर्देशित कर तकनीकी समस्याओं को दूर कराया गया और अब इस सामुदायिक भवन का निर्माण हो रहा है, जिससे क्षेत्र के लोग अपने छोटे-मोटे समारोहों का आयोजन कर सकेंगे।
उन्होंने अजमेर के विकास कार्यों पर जोर देते हुए बताया कि राज्य बजट में अजमेर को 1500 करोड़ रुपये की सौगात मिली है। यह राशि सड़कों, नालों, पेयजल परियोजनाओं और अन्य विकास कार्यों पर खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि अजमेर को एक शिक्षा और खेल नगरी के रूप में आगे बढ़ाने के लिए आयुर्वेद विश्वविद्यालय, स्पोर्ट्स कॉलेज और एथलेटिक्स अकादमी की भी स्थापना की जा रही है।
इसके साथ ही, पेयजल समस्या के समाधान के लिए 270 करोड़ रुपये की लागत से नसीराबाद से नौसर कोटड़ा तक पाइपलाइन और सर्विस रिजर्वायर बनाए जाएंगे। अजमेर की सभी सड़कों को दिवाली तक सुधारने का लक्ष्य रखा गया है, और एलीवेटेड रोड के नीचे की सड़कों को भी जल्द सुधारा जाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने अजमेर को पर्यटन हब बनाने के लिए चामुंडा माता मंदिर तक रोप वे और अजयसर में लैपर्ड सफारी की परियोजनाओं का भी जिक्र किया, जिससे अजमेर को पर्यटन के क्षेत्र में भी बढ़ावा मिलेगा।