Saturday, 12 October 2024

मुख्यमंत्री शर्मा की दीपावली सौगात: राज्य कर्मचारियों को मिलेगा तदर्थ बोनस


मुख्यमंत्री शर्मा की दीपावली सौगात: राज्य कर्मचारियों को मिलेगा तदर्थ बोनस

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दीपावली के अवसर पर राज्य कर्मचारियों के लिए तदर्थ बोनस की घोषणा की है, जिससे करीब 6 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। यह बोनस राजस्थान सिविल सेवा (पुनरीक्षित वेतन) नियम, 2017 के पे लेवल एल-12 अथवा ग्रेड पे-4800 और उससे कम वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को दिया जाएगा।

इस बोनस की गणना अधिकतम 7000 रुपये और 31 दिन के माह के आधार पर की जाएगी, जो 30 दिन की अवधि के लिए देय होगा। प्रत्येक पात्र कर्मचारी को 6774 रुपये तक का तदर्थ बोनस मिलेगा, जिसमें से 75 प्रतिशत नकद भुगतान और 25 प्रतिशत राशि कर्मचारी के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा होगी। इस बोनस के कारण राज्य सरकार पर लगभग 500 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। तदर्थ बोनस का लाभ पंचायत समिति और जिला परिषद के कर्मचारी भी प्राप्त करेंगे।

Previous
Next

Related Posts