राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शनिवार को सीकर जिले में स्थित प्रसिद्ध श्रीखाटूश्याम जी मंदिर में पहुँचकर श्री श्याम बाबा के दर्शन किए। राज्यपाल ने विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए बाबा से प्रदेश की खुशहाली, शांति और समृद्धि की कामना की।
श्रीखाटूश्याम जी मंदिर राजस्थान के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां देशभर से भक्तजन आकर दर्शन करते हैं। राज्यपाल बागडे ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के लिए शुभकामनाएँ दीं।