राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी 23 सितम्बर, सोमवार को दिल्ली में आयोजित होने वाले दसवें राष्ट्रमंडल संसदीय संघ (सीपीए) भारत सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रातः वायुयान से रवाना होंगे। यह दो दिवसीय सम्मेलन 23 और 24 सितम्बर को लोकसभा में आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्ष और सचिव भाग लेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी इस सम्मेलन में "सतत एवं समावेशी विकास में विधायिका की भूमिका" विषय पर अपने विचार व्यक्त करेंगे। यह विषय वर्तमान में वैश्विक विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में विधायिकाओं की भूमिका को रेखांकित करता है, जहां कानून और नीति निर्माण के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के हितों को समाहित किया जा सके।
इस सम्मेलन में राजस्थान विधानसभा से अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के साथ संघ की राजस्थान शाखा के सचिव और विधायक संदीप शर्मा और विधानसभा के विशिष्ट सचिव श्री भारत भूषण शर्मा भी शामिल होंगे।
सम्मेलन के दौरान विभिन्न राज्यों के विधानसभाओं के अध्यक्ष और सचिव महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे, जो देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाने और संसदीय कार्यों की दक्षता को बढ़ाने में मदद करेंगे।