भाजपा विधायक और सवाई माधोपुर जिले के खंडार विधानसभा क्षेत्र से विधायक जितेंद्र गोठवाल ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर रणथंभौर में आयोजित त्रिनेत्र गणेश मेले के दौरान सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।
गोठवाल ने मेले में सफाई व्यवस्था को संभाल रहे कर्मचारियों को शॉल और भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट कर उनका उत्साह बढ़ाया। इसके अलावा उन्होंने भक्तों के लिए आयोजित भंडारे में सेवा भाव से प्रसादी तैयार करवाई और उसका वितरण किया।
गोठवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने समाज के हर वर्ग, विशेष रूप से गरीब, दलित, शोषित और वंचित वर्ग को मुख्यधारा में लाने के लिए काम किया है। इसी क्रम में मेले में सफाई कर्मचारियों और सेवा कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं का सम्मान कर उनकी सेवा भावना को सराहा गया