Tuesday, 07 January 2025

कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा पहले रूठे फिर मनाया हुई नाराजगी दूर, 15 अगस्त को सवाई माधोपुर में तिरंगा फहराया


कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा पहले रूठे फिर मनाया हुई नाराजगी दूर, 15 अगस्त को सवाई माधोपुर में तिरंगा फहराया

आखिर कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी दूर हो गई है। उन्होंने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराया और वीरांगनाओं का सम्मान किया।

4 जुलाई को मंत्री पद से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद से डॉ. किरोड़ी लाल मीणा चर्चा में थे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि डॉ. किरोड़ीलाल लाल मीणा बातचीत हो रही है और वे शीघ्र ही मंत्री पद वापस ले लेंगे। जिला स्तरीय समारोह में तिरंगा फहराने से पहले भी डॉ. किरोडी लाल मीणा नाराज हो गए थे उन्हें समझाने के बाद तिरंगा फहराया और लोगों को संबोधित किया।

अब देखना यह है कि डॉ. किरोडी लाल मीणा सचिवालय जाकर अपना काम का विधिवत रूप से शुरू करेंगे या नहीं।  इसकी चर्चा अभी भी बरकरार है।

Previous
Next

Related Posts