Sunday, 10 November 2024

हथियारों की नोक पर हाईवे पर लूट की घटनाओं का दौसा पुलिस ने गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार, 2 देशी कट्टे, 3 जिंदा कारतूस, लूटी गई 4 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल, जेवर बरामद


हथियारों की नोक पर हाईवे पर लूट की घटनाओं का दौसा पुलिस ने गिरोह के 4 बदमाश गिरफ्तार, 2 देशी कट्टे, 3 जिंदा कारतूस, लूटी गई 4 मोटरसाइकिल, 7 मोबाइल, जेवर बरामद

दौसा जिले की कोतवाली थाना पुलिस की टीम ने साइबर सेल एवं डीएसटी के सहयोग से हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह का खुलासा कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने दो देशी कट्टे, तीन कारतूस लूटी गई चार मोटरसाइकिल, सात मोबाइल, एक चांदी जैसी चैन, दो सोने जैसी बाली एवं लूटी गई बाइक की नंबर प्लेट जब्त की है।   

एसपी रंजीता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हेमराज जाट पुत्र संजय सिंह (19) व सचिन जाटव पुत्र निरंजन (18) थाना नदबई, कृष्णकांत जाट पुत्र नवल सिंह (19) थाना भुसावर जिला भरतपुर एवं रवि जांगिड़ पुत्र रजनीश (22) थाना वजीरपुर जिला गंगापुर के रहने वाले हैं। आरोपी वारदात क्षेत्र के आसपास पढ़ाई के नाम पर कमरा किराए पर लेकर घटना को अंजाम देते हैं। अभी इनका कैश काउंटर या ई मित्र लूटने का नया प्लान था।    

एसपी शर्मा ने बताया कि गणेशपुरा निवासी संजय ने रिपोर्ट दी की 30 जून की शाम करीब 7:30 बजे वह अपने दोस्त नरेंद्र प्रजापत के साथ सोमनाथ चौराहे पर गया था। दोनों अरुण मोटर्स के सामने बाइक पर बैठे थे। सूरजपुरा की तरफ से पैदल-पैदल आए दो अज्ञात लड़कों ने उनसे शराब का ठेका पूछा। फिर बातों में उलझा कर वह उन्हें साथ ले गए। हमारे पीछे उनके दो अन्य साथी भी आ गए। शराब लेकर गणेशपुरा रोड राजस्थान इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे झाड़ियां में ले गए। जहां उन्होंने उन दोनों का मोबाइल, बाइक, सोने की बाली व चांदी की चेन जबरन छीन ली। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जान शुरू की गई।      

हाईवे पर हो रही लूट की घटनाओं का खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल व सीओ रवि प्रकाश शर्मा के सुपरविजन एवं एसएचओ कोतवाली हीरालाल सैनी, प्रभारी डीएसटी चंद्रशेखर शर्मा व प्रभारी साइबर सेल प्रेम नारायण शर्मा के नेतृत्व में गठित की गई टीम द्वारा तकनीकी व परंपरागत संसाधनों का उपयोग करते हुए इन चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।    

आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ में दौसा, अलवर, भरतपुर व जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में हाईवे पर लूट की 15 वारदातों का खुलासा हुआ है। थाना पुलिस की टीम से इनसे गहनता से पूछताछ कर रही है। जिनसे इनके साथियों एवं अन्य घटनाओं के बारे में खुलासा किया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts