देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के मद्देनज़र शनिवार को अजमेर रेंज के संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा और पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने चुनावी तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौम्या झा और पुलिस अधीक्षक विकास सागवान समेत कई महत्वपूर्ण अधिकारी शामिल हुए।
संभागीय आयुक्त महेश चंद्र शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदान से 72 घंटे पूर्व की एसओपी का प्रो-एक्टिव होकर पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को जिम्मेदारी और सर्तकता से पूरा करना आवश्यक है। सभी अधिकारी और कार्मिक चुनाव आयोग की गाइडलाइन्स को पूरी तरह पढ़ें और समझें, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो। शर्मा ने ईवीएम और वीवीपेट की सुरक्षा, भंडारण और आवाजाही के लिए भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए।
शर्मा ने मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए विशेष योजना तैयार करने पर जोर दिया, खासकर उन बूथों पर जहां मतदान प्रतिशत कम है। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए विशेष कार्य योजना बनानी चाहिए और मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुविधाओं जैसे रैंप, पानी, फर्नीचर, बिजली, और सहायता बूथ की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने चुनाव में अवैध नकदी, शराब वितरण और अन्य फ्रीबीज़ पर नजर रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले की सीमाओं पर नाके स्थापित कर वाहनों की सख्ती से जांच करने को कहा। उन्होंने कहा कि मतदान से 72 घंटे पूर्व सुरक्षा को लेकर अधिक चौकसी बरती जानी चाहिए और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाए। ओमप्रकाश ने आदर्श आचार संहिता की सख्ती से पालन सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामरतन सौकरिया, सीईओ परशुराम धानका, रिटर्निंग अधिकारी राकेश शर्मा, देवली-उनियारा के शत्रुघन गुर्जर, उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मीणा, उप वन संरक्षक मरिय शाहीन ए, कोषाधिकारी हरीश लालावत, और जिला आबकारी अधिकारी बाबूलाल जाट समेत विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी मौजूद थे। इस बैठक का उद्देश्य था कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।