Sunday, 10 November 2024

कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा देने की तैयारी में, लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार, सरकारी गाड़ी छोडी और सरकारी कामकाज से बनाई दूरी


कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी  लाल मीणा इस्तीफा देने की तैयारी में, लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार, सरकारी गाड़ी छोडी और सरकारी कामकाज से बनाई दूरी

लोकसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद से कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा देने को लेकर अनिश्चिता की स्थिति की स्थिति बनी हुई है। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा अब कई दिन से सचिवालय और कृषि भवन के कार्यालय नहीं जा रहे हैं।

डॉ. किरोड़ी  लाल मीणा ने सरकारी गाड़ी भी छोड़ दी है और सरकारी कामकाज से भी लगभग दूरी बना ली है। डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने अभी तक सरकारी बंगला भी नहीं लिया है। इन सब परिस्थितियों से यह स्पष्ट होने लगा है कि वह किसी भी समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा भेज सकते हैं। इन सब स्थितियों को लेकर भाजपा में हड़कंप मचा है और कोई नेता इस पर बोलने के लिए तैयार नहीं है। यही नहींइस्तीफे के मामले को लेकर डॉ. करोड़ी लाल मीणा ने पूरी तरह से चुप्पी साथ रखी है। 

उल्लेखनीय है कि डॉ. करोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव के दौरान यह घोषणा की थी कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के साथ लोकसभा क्षेत्र के चुनाव की जिम्मेदारी दी हैऔर उन्होंने यह भीघोषणा की थी कि अगर भाजपा का उम्मीदवार हारेगी तो वे मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे।मौजूदा स्थिति में भाजपा दौसा,करौली-धौलपुर, टोंक-सवाईमाधोपुर और भरतपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हार गई है।

Previous
Next

Related Posts