Wednesday, 04 December 2024

UPI Payment: क्या यूपीआई ट्रांजैक्शन पर 1 अप्रैल से देना होगा शुल्क, NPCI ने जारी किया स्पष्टीकरण


UPI Payment: क्या यूपीआई ट्रांजैक्शन पर 1 अप्रैल से देना होगा शुल्क, NPCI ने जारी किया स्पष्टीकरण
एनपीसीआई ने कहा है कि केवल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (पीपीआई) पर प्रस्तावित शुल्क लागू किया जाएगा और इससे खाते से खाते के बीच होने वाले लेनदेन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

यूपीआई आम लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है। आजकल ज्यादातर लोग अमीर या गरीब छोटे-मोटे ट्रांजैक्शन में यूपीआई पेमेंट का ही इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में अब यूपीआई को संचालित करने वाला नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 24 मार्च, 2023 को जारी किए गए सर्कुलर में कहा है कि यूपीआई से मर्चेंट ट्रांजैक्शन पर प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट (PPI) फीस लागू किया जाएगा। 

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने 1 अप्रैल से प्रीपेड भुगतान उपकरणों का उपयोग करके किए गए मर्चेंट UPI लेनदेन पर 1.1 प्रतिशत तक का इंटरचेंज चार्ज लगाने की पेशकश की है। यह ऑनलाइन व्यापारियों, बड़े व्यापारियों और छोटे व्यापारियों को किए गए 2,000 रुपये से अधिक के यूपीआई भुगतान पर लगाया जाएगा।

एनपीसीआई ने इस पर अपने ट्विटर अकाउंट से स्पष्टीकरण जारी किया है 

एनपीसीआई ने बुधवार को जारी रिलीज में कहा है कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) फ्री... फास्ट... सुरक्षित और निर्बाध है। हर महीने बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स और कारोबारियों के लिए 8 अरब रुपये से अधिक लेन-देन बिल्कुल फ्री संसाधित किए जाते हैं. NPCI की ओर से ये रिलीज उन खबरों के बाद जारी की गई है, जिनमें बताया गया था कि UPI से 2000 रुपये से ज्यादा मर्चेंट पेमेंट पर प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट PPI चार्ज वसूले जाने की आशंका जताई गई थी।


    Previous
    Next

    Related Posts