Monday, 17 November 2025

Candidates

Name :
नरेश मीणा
Party :
Others
Bio :
निर्दलीय प्रत्याशी अंता - नरेश मीणा
Share with your friend

About Constituency - अंता (उपचुनाव)

अंता (उपचुनाव)

About Candidate (Know Your Candidate)

  • नरेश मीणा ने राजनीति की शुरुआत राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ से की।
  • वे राजस्थान यूनिवर्सिटी में महासचिव रह चुके हैं।
  • सचिन पायलट के प्रदेशाध्यक्ष रहते समय नरेश मीणा कांग्रेस में शामिल हुए थे।
  • साल 2023 में टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बागी होकर छबड़ा (बारां) विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ा।
  • उन्होंने 44 हजार वोट हासिल कर कांग्रेस को बड़ा नुकसान पहुंचाया था।
  • साल 2024 में देवली-उनियारा उपचुनाव में भी कांग्रेस से टिकट मांगा था।
  • टिकट नहीं मिलने पर फिर से निर्दलीय चुनाव लड़ा और 59,478 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे।
  • वोटिंग के दौरान SDM को थप्पड़ मारने के बाद उन्हें 8 महीने जेल में रहना पड़ा।

Election News