Monday, 31 March 2025

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ‘अभियान सम्मान समारोह’ में खिलाड़ियों को किया सम्मानित, खेल मंत्री की गैरहाजिरी रही चर्चा का विषय


राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ‘अभियान सम्मान समारोह’ में खिलाड़ियों को किया सम्मानित, खेल मंत्री की गैरहाजिरी रही चर्चा का विषय

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम बैरवा और सहकारिता मंत्री गौतम दक ने किया खिलाड़ियों का सम्मान, आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने दिया जवाब

जयपुर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की एडहॉक कमेटी द्वारा मंगलवार को राजधानी जयपुर में आयोजित 'अभियान सम्मान समारोह' भले ही खिलाड़ियों के सम्मान के लिए रखा गया था, लेकिन खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और एक दर्जन से अधिक जिला संघ पदाधिकारियों की गैरमौजूदगी ने कार्यक्रम को राजनीतिक और संघीय चर्चाओं में ला खड़ा किया।

खिलाड़ियों को मिला सम्मान, लेकिन रही कुछ कुर्सियां खाली

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम बैरवा और सहकारिता मंत्री गौतम दक ने राजस्थान के युवा और वरिष्ठ खिलाड़ियों को ‘अभियान सम्मान’ से नवाजा। लेकिन खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही।

जयदीप बिहाणी का जवाब: “मंत्री जी नाराज नहीं हैं”

भाजपा विधायक और आरसीए एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने कहा चित्तौड़गढ़ में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बड़ा कार्यक्रम था, जिसकी वजह से खेल मंत्री राठौड़ कार्यक्रम में नहीं आ सके। उनकी कोई नाराजगी नहीं है।”

साथ ही, अपने ऊपर लगे आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए कहा जिन लोगों ने आरसीए के पैसे से दुबई की यात्राएं की, वही आज हम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं। जांच चल रही है और सारा चिट्ठा हमारे पास है।

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम बैरवा ने कहा – "बेहतरीन पहल है, विपक्ष केवल आरोप लगाता है"

उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेम बैरवा ने आरसीए एडहॉक कमेटी की सराहना करते हुए कहा,राजस्थान के खिलाड़ियों को सम्मान देना एक सराहनीय कदम है। विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना है। ये आरोप निराधार हैं।

गौतम दक बोले – “मैं बुलावे पर आया हूं, जो नहीं आए उनकी मर्जी”

सहकारिता मंत्री गौतम दक ने कहा मुझे बुलाया गया था, इसलिए मैं उपस्थित हूं। जो नहीं आए, उनके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता, पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद जरूरी हैं।

खेल मंत्री की अनुपस्थिति बनी रही सुर्खी

कार्यक्रम में कई जिला क्रिकेट संघों के पदाधिकारी आए तो सही, लेकिन जैसे ही उन्हें खेल मंत्री की गैरहाजिरी की सूचना मिली, वे बीच कार्यक्रम से निकल गए। यह घटना आयोजन के संगठनात्मक समन्वय और आरसीए की भीतरी राजनीति पर सवाल खड़े करती है।

खिलाड़ियों को सम्मानित करने की अच्छी पहल, लेकिन सियासी परछाइयों में दबा आयोजन।
आरसीए में अंदरूनी खींचतान और पुराने बनाम नए नेतृत्व के बीच घमासान स्पष्ट नजर आया।
जयदीप बिहाणी ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर विरोधियों को जवाबी चेतावनी दी।


Previous
Next

Related Posts