Tuesday, 18 March 2025

राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के सर्वोदय संकल्प शिविर में धर्मेंद्र राठौड़ का बयान: "कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने वाली, भाजपा नफरत फैलाने वाली"


राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के सर्वोदय संकल्प शिविर में धर्मेंद्र राठौड़ का बयान: "कांग्रेस की विचारधारा जोड़ने वाली, भाजपा नफरत फैलाने वाली"

पुष्कर के गुर्जर भवन में राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का विधिवत शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की और संगठन में ऊर्जा का संचार किया।

उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी से कहा कि "राजीव गांधी पंचायत राज संगठन का उद्देश्य राष्ट्र निर्माण को प्राथमिकता देना है। उन्होंने इस संगठन को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के आदर्शों पर आधारित बताते हुए, उनके नागौर से शुरू किए गए पंचायत राज को याद किया।

राठौड़ ने दो विचारधाराओं पर साधा निशाना

आरटीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि देश में दो विचारधाराएं काम कर रही हैं—एक जोड़ने वाली और दूसरी तोड़ने वाली।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सभी धर्मों, जातियों, अमीर-गरीब और वंचितों को सशक्त किया है।"
आरटीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि वहीं दूसरी विचारधारा, जो वर्तमान में सत्ता में है, अंग्रेजों की 'डिवाइड एंड रूल' नीति को अपना रही है।
उन्होंने कहा कि जिस विचारधारा ने महात्मा गांधी की हत्या की, वह आज भी नफरत और हिंसा फैला रही है।

गांधीवादी विचारधारा की जरूरत

आरटीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान इसी विषय पर बार-बार जोर दिया।
उन्होंने कहा कि देश को एकजुट करने के लिए हमें गांधीवादी विचारधारा की ओर लौटना होगा।"
आरटीसी के पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज लोग इस नफरत की राजनीति से दुखी हैं, लेकिन संगठित नहीं हो पा रहे हैं।उन्होंने कहा कि ऐसे में कांग्रेस का लक्ष्य सभी को संगठित करना और राष्ट्र निर्माण की दिशा में कार्य करना है।

शिविर में कांग्रेस के कई नेता रहे मौजूद

शिविर में संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम लांबा, प्रदेश अध्यक्ष सीबी यादव, महासचिव संगठन कुणाल बनर्जी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।इसके अलावा देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल और अन्य कई पदाधिकारी भी प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं।

Previous
Next

Related Posts