Wednesday, 05 February 2025

उदयपुर: रेव पार्टी में 5 राज्यों के 28 युवक-युवतियां गिरफ्तार, एनआरआई और 4000 अमेरिकी डॉलर भी बरामद,10 हजार की एंट्री फीस


उदयपुर: रेव पार्टी में 5 राज्यों के 28 युवक-युवतियां गिरफ्तार, एनआरआई और 4000 अमेरिकी डॉलर भी बरामद,10 हजार की एंट्री फीस

उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में पुलिस ने 2 फार्म हाउस पर चल रही रेव पार्टी पर छापा मारकर 28 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से गांजा, शराब, और विदेशी करेंसी समेत आपत्तिजनक सामान बरामद किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक अमेरिकी नागरिक (NRI) भी शामिल है, जिसके पास से 4000 अमेरिकी डॉलर बरामद किए गए।
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि रेव पार्टी में शामिल होने के लिए प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपए की एंट्री फीस ली जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद दो टीमें बनाकर कार्रवाई की गई।
डीएसपी सूर्यवीर सिंह और उदयपुर वेस्ट डीएसपी कैलाश खोरीवाल के नेतृत्व में शनिवार रात और रविवार सुबह दोनों फार्म हाउस पर छापेमारी की गई।

पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस: यहां से 5 लड़कियां और आयोजक समेत 8 युवक गिरफ्तार किए गए।

द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस: यहां से 5 लड़कियां और 10 युवक पकड़े गए।
पुलिस जब फार्म हाउस के अंदर पहुंची तो तेज म्यूजिक बज रहा था। हॉलनुमा कमरे में अश्लील कपड़ों में युवतियां डांस कर रही थीं, और युवक उन पर नोट उड़ा रहे थे। मौके पर गुजरात नंबर की कार भी बरामद की गई।
डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि दोनों फार्म हाउस पर चल रही पार्टियों में वेश्यावृत्ति और नशीले पदार्थों का इस्तेमाल हो रहा था। यह लोग एस्कॉर्ट सर्विस के तहत अलग-अलग राज्यों से लड़कियों को बुलाकर पार्टी आयोजित कर रहे थे।
पुलिस ने दोनों फार्म हाउस पर हुई कार्रवाई के आधार पर अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में दो फार्म हाउस पर रेव पार्टी आयोजित करने के आरोप में पुलिस ने 28 लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें मुख्य आयोजनकर्ताओं के साथ-साथ NRI और नेपाल की एक युवती भी शामिल है।
डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने बताया कि पियाकल प्रियांक पीपी फार्म हाउस में पार्टी का मुख्य आयोजनकर्ता अमित प्रधान (निवासी बोरानाडा, जोधपुर) था। उसके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में: कोमल (22): निवासी उदयपुर,सायमा (27): निवासी उदयपुर,दीप्ति (27): निवासी ठाणे (महाराष्ट्र),पठान (23): निवासी सूरत (गुजरात),आरजू (25): निवासी बसंत विहार (दिल्ली),गुजरात के बड़ौदा निवासी: रोडिया रक्षित, जैमिन, दीपक, हिरेन, दिशांत और साहिल (19),NRI जिगर शाह (42): निवासी स्टोनब्रूक (USA)

NRI से विदेशी करेंसी बरामद:NRI जिगर शाह के पास से 4000 अमेरिकी डॉलर (भारतीय मूल्य लगभग 3,20,000 रुपए) बरामद किए गए।

द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस पर कार्रवाई: दूसरी कार्रवाई द स्काई साइन हॉलिडे होम फार्म हाउस पर हुई। मुख्य आयोजनकर्ता वीरेंद्र कुमार (सुमेरपुर, पाली) और सिद्धार्थ गहलोत (शिवगंज, सिरोही) के साथ लड़कियां उपलब्ध करवाने वाले ऋतु राठौड़ और राहुल राठौड़ को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार लड़कियां:जोया (24): निवासी रोहिणी (दिल्ली), गीतिका (22): निवासी असम,पूजा (30): निवासी सूरत (गुजरात), सुषमा (35): निवासी चुरिया माई (नेपाल)सीमा पटेल (27): निवासी मेहसाणा (गुजरात)

गिरफ्तार पुरुष: संजय (50): निवासी दरियापुर (अहमदाबाद), हिरन (45): निवासी अहमदाबाद,दर्शन (27): निवासी अहमदाबाद,अन्य आरोपी: आशीष, कल्पेश, अमित, चिराग, सुनील
उदयपुर पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने हाई-प्रोफाइल रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति के गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यह मामला न केवल सामाजिक नैतिकता पर सवाल खड़े करता है, बल्कि अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता को भी रेखांकित करता है।

Previous
Next

Related Posts