उपराष्ट्रपति और राज्यसभा चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर तीखा तंज कसा। उन्होंने कहा कि बायपास सर्जरी के लिए कभी सब्जी काटने वाला चाकू इस्तेमाल नहीं करते। यह बयान उन्होंने विपक्ष की ओर से उनके खिलाफ दिए गए अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने के बाद दिया।
उन्होंने यह भी कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी ने कहा था कि सब्जी काटने के चाकू का इस्तेमाल बायपास सर्जरी के लिए नहीं करना चाहिए। मेरे खिलाफ दिया गया नोटिस उसी तरह था।"
धनखड़ का यह बयान विपक्ष को उनकी जल्दबाजी और कमजोर तर्कों के लिए घेरने का एक प्रयास था। राज्यसभा चेयरमैन के खिलाफ इस तरह के प्रस्ताव के खारिज होने को उन्होंने अपने कार्यकाल का समर्थन माना।
You will now find more than 50% women managing the Table Office in the Rajya Sabha.
— Vice-President of India (@VPIndia) December 24, 2024
When it comes to Vice-Chairpersons, for every session, I nominate more than 50% women.
And on that great day in September, when the House debated upon the Women's Reservation Bill, 17 women… pic.twitter.com/tCScgnSGVq