केंद्र सरकार ने मणिपुर, मिजोरम, और ओडिशा में नए राज्यपालों की नियुक्ति,केरल और बिहार के राज्यपालों का स्थानांतरण
केंद्र सरकार ने मंगलवार शाम को तीन राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की, जबकि दो राज्यों में राज्यपालों का स्थानांतरण किया।
नई नियुक्तियां:अजय कुमार भल्ला - मणिपुर के नए राज्यपाल।(पूर्व गृह सचिव, प्रशासनिक सेवा में उल्लेखनीय अनुभव),जनरल वीके सिंह - मिजोरम के नए राज्यपाल।(पूर्व सेना प्रमुख, अनुभवशील सैन्य अधिकारी)और डॉ. हरि बाबू कंभमपति - ओडिशा के राज्यपाल।(वरिष्ठ राजनीतिज्ञ और अनुभवी प्रशासक)को नियुक्त किया है।
अदला-बदली: आरिफ मोहम्मद खान (मौजूदा राज्यपाल, केरल) को बिहार स्थानांतरित किया गया।राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर (मौजूदा राज्यपाल, बिहार) को केरल स्थानांतरित किया गया।