Wednesday, 25 December 2024

जयपुर के सोडाला इलाके में चलती बस में आग, बड़ा हादसा टला


जयपुर के सोडाला इलाके में चलती बस में आग, बड़ा हादसा टला

जयपुर के सोडाला इलाके में सोमवार दोपहर 3.30 बजे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक यात्री बस, जिसमें करीब 20 लोग सवार थे, अचानक आग की चपेट में आ गई। यात्रियों ने शोर मचाया, जिससे ड्राइवर मुकेश सतर्क हुआ और तुरंत बस रोककर सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

प्रत्यक्षदर्शी विमल के अनुसार, "बस के पीछे से धुआं उठता दिखा। धुआं अंदर आते ही यात्रियों ने हड़बड़ाहट में शोर मचाना शुरू कर दिया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए पुरानी चुंगी के पास बस रोकी और सभी को बाहर निकाला।"

स्थानीय लोगों और चालक की मदद से आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक बस का काफी हिस्सा जल चुका था।

आग पर काबू पाने के बाद, चालक महेश ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के कारण बस की वायरिंग जल गई थी। सभी यात्रियों को दूसरी बस में शिफ्ट कर दिया गया। यह बस दूदू से अजमेरी गेट के बीच चलती है और घटना के समय दूदू जा रही थी।

कोई हताहत नहीं, चालक की सतर्कता ने बचाई जान:  ड्राइवर की सूझबूझ और स्थानीय लोगों की मदद से किसी को भी चोट नहीं आई। यह घटना सार्वजनिक वाहनों की नियमित देखभाल और सुरक्षा उपायों की महत्ता को रेखांकित करती है।

Previous
Next

Related Posts