Wednesday, 25 December 2024

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किशनगढ़बास में किया 14 करोड़ के कृषि महाविद्यालय का उद्घाटन


केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने किशनगढ़बास में किया 14 करोड़ के कृषि महाविद्यालय का उद्घाटन

केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास में 14 करोड़ रुपये की लागत से बने कृषि महाविद्यालय का मंगलवार को भव्य लोकार्पण किया। इस अवसर पर भूपेंद्र यादव ने किसानों और छात्रों के हित में कई घोषणाएं कीं और क्षेत्र में कृषि शिक्षा और अनुसंधान को नई दिशा देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कृषि आधारित 'अरोरा पुस्तिका' का विमोचन किया और "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत विद्यार्थियों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया।

निवेश और कृषि विकास पर जोर
भूपेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निवेश नीति की चर्चा करते हुए किसानों को फसलों के विविधीकरण और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने खाद्य तेल आयात में आत्मनिर्भरता के लिए किसानों को आगे आने का आह्वान किया।

स्वास्थ्य सेवाओं को नई मजबूती
केंद्रीय मंत्री ने खैरथल स्थित सेटेलाइट अस्पताल में 8.5 लाख की ब्लड टेस्टिंग मशीन और 77 लाख की लागत से बनी ब्लॉक प्रोग्राम हेल्थ यूनिट का उद्घाटन किया।

विशिष्ट उपस्थिति
कार्यक्रम में तिजारा विधायक महंत बालकनाथ, किशनगढ़बास विधायक दीपचंद खैरिया, कर्ण नरेन्द्र यूनिवर्सिटी के कुलपति बलराज सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

    Previous
    Next

    Related Posts