Wednesday, 25 December 2024

अंबेडकर पर अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन: राजस्थान में पैदल मार्च और ज्ञापन सौंपे


अंबेडकर पर अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन: राजस्थान में पैदल मार्च और ज्ञापन सौंपे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर संसद में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस का विरोध अब राज्यों तक पहुंच गया है। कांग्रेस ने इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाते हुए राज्यों में विरोध प्रदर्शन और पैदल मार्च आयोजित किए हैं। राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जयपुर से लेकर सभी जिला मुख्यालयों तक प्रदर्शन किया।

राज्यभर में कांग्रेस का पैदल मार्च: एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने सभी जिला कांग्रेस कमेटियों को पैदल मार्च आयोजित करने का निर्देश दिया था। मंगलवार को राजधानी जयपुर सहित अजमेर, सीकर, अलवर और अन्य जिलों में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

अजमेर: अजमेर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। शहर अध्यक्ष विजय जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की हुई और कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स गिरा दिए। बाद में जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई।

सीकर: सीकर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें समझाइश देकर शांत किया। कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए अमित शाह को पद से हटाने की मांग की गई।

अलवर: अलवर में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य बाजारों से होते हुए अंबेडकर सर्किल तक विरोध मार्च निकाला। इस प्रदर्शन में विधायक और पार्टी पदाधिकारी शामिल हुए। कांग्रेस ने अमित शाह से माफी की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेस का आरोप: कांग्रेस का आरोप है कि अमित शाह का बयान अंबेडकर की विचारधारा और संविधान के मूल सिद्धांतों का अपमान है। पार्टी ने इसे दलित समाज और संविधान की गरिमा के खिलाफ बताया है।

Previous
Next

Related Posts