Wednesday, 13 November 2024

जय अंबे माता मंदिर कमेटी ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल को 40 दीवार घड़ियां भेंट की


जय अंबे माता मंदिर कमेटी ने अजमेर के जेएलएन अस्पताल को 40 दीवार घड़ियां भेंट की

जय अंबे माता मंदिर कमेटी, बजरंगगढ़ ने अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय को 40 दीवार घड़ियों का योगदान दिया है। कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट राजेश टंडन ने बताया कि यह घड़ियां अस्पताल के विभिन्न वार्डों में लगाई जाएंगी, जिससे मरीजों को समय देखने में सहूलियत होगी। यह योगदान जय अंबे माता मंदिर कमेटी के अस्पताल के प्रति सेवा भाव को दर्शाता है।

चिकित्सालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल समारिया, अधीक्षक डॉ. अरविंद खरे और उपाध्यक्ष डॉ. अमित यादव को घड़ियां सौंपी गईं। जय अंबे माता मंदिर कमेटी ने पहले भी अस्पताल के विकास के लिए वाटर कूलर, फ्रिज, पंखे और अन्य मेडिकल उपकरण दान किए हैं। कमेटी का उद्देश्य अस्पताल में मरीजों और उनके परिजनों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है, जिससे उनका इलाज अनुभव सहज और सुविधाजनक हो।

Previous
Next

Related Posts