Wednesday, 13 November 2024

एबीवीपी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर में 65 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन, कुमकुम सेन बनीं इकाई अध्यक्ष


एबीवीपी ने राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर में 65 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन, कुमकुम सेन बनीं इकाई अध्यक्ष

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) अजमेर महानगर द्वारा गुरुवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर में 65 सदस्यीय इकाई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इस कार्यकारिणी में कुमकुम सेन को इकाई अध्यक्ष और हिमांशी कंवर को इकाई सचिव का दायित्व सौंपा गया। एबीवीपी अजमेर महानगर मंत्री राजेंद्र कालस ने बताया कि इस इकाई का गठन न केवल छात्रों को जिम्मेदारी देने के लिए है, बल्कि राष्ट्र पुनर्निर्माण और भारत को विश्वगुरु बनाने के उद्देश्य से कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए प्रेरित करना है।

विभाग छात्रा प्रमुख चंचल तेजावत ने कार्यकर्ताओं को एबीवीपी के उद्देश्यों और आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में विभिन्न मांगों के लिए एबीवीपी द्वारा प्रदर्शन और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसाराम डुकिया ने एबीवीपी के इतिहास और इसके योगदान पर प्रकाश डाला।

कार्यकारिणी में कई पदों पर नियुक्तियां की गई हैं, जिनमें इकाई अध्यक्ष कुमकुम सेन, इकाई सचिव हिमांशी कंवर, इकाई उपाध्यक्ष छवि वैष्णव, सरोज रावत, बीनू राठौड़, चीना, इकाई सहसचिव सरस्वती जाट, लीला प्रजापत, कुमकुम राठौड़, दृष्टि, इकाई कोषाध्यक्ष प्रिया, इकाई कार्यालय मंत्री आरती प्रजापत, एसएफडी संयोजक नेहा चौहान, सहसंयोजक सुनीता, पार्वती, किरण, सुकन्या, एसएफएस संयोजक पूजा सैनी, सहसंयोजक विधि, श्वेता, हर्ष, कोमल, खेल संयोजक दीक्षा प्रजापत, सहसंयोजक नेहा, निहारिका, कुमकुम, कला मंच संयोजक लवीना, सहसंयोजक प्रिया गुप्ता, पूजा रावत, तनुश्री, शीतल, छात्रावास प्रमुख निशा कुमावत, सह प्रमुख डिंपल राठौड़, हनी, सोशल मीडिया संयोजक कृष्णा सेन, सह संयोजक मोनिका प्रजापत, निशा, रेणु सोलंकी, इकाई एनएसएस प्रमुख हेमा चौहान, सह प्रमुख आरती रावत, खुशबू बालोठिया, इकाई एनसीसी प्रमुख ज्योति, सह प्रमुख प्रसुई प्रजापत, सूर्या कुमावत, कला संकाय अध्यक्ष ताहिरा शेख, सचिव राधिका सेन, विज्ञान संकाय अध्यक्ष सुनीता गुर्जर, सचिव रिंकू, वाणिज्य संख्या अध्यक्ष निर्मल चौहान, सचिव खुशी मोरिया, कक्षा प्रतिनिधि स्नातक प्रथम वर्ष प्रियंका चौहान, द्वितीय वर्ष खुशबू चौहान, तृतीय वर्ष रिंकू जोशी, स्नातकोत्तर पूर्वार्द्ध ममता रावत, उत्तरार्द्ध मोनिका रावत, कार्यकारिणी सदस्य तान्या, देवांशी, कंचन, लक्ष्मी, अंजू, शीला, सीमा, सरिता, निशा सहित विद्यार्थियो को दायित्व दिया गया।

Previous
Next

Related Posts