अजमेर। पुष्कर के जयमल कोट में अखिल भारतीय राजपूत सेवा सदन द्वारा भक्त वीर शिरोमणि राव जयमल जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने शिरकत की। उन्होंने समाज को एकजुट होकर केंद्र सरकार से ईडब्ल्यूएस आरक्षण के सरलीकरण की मांग उठाने का आह्वान किया। राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार के ईडब्ल्यूएस सरलीकरण से राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी में लाभ मिला है, और यदि केंद्र सरकार भी इसे सरल कर दे, तो देशभर के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे।
उन्होंने समाज के युवाओं को राजनीति में आने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राजनीति ही समाज की प्रगति के लिए मुख्य चाबी है। इसके साथ ही उन्होंने समाज को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने पर जोर दिया। धर्मेंद्र राठौड़ के योगदान के लिए उन्हें माल्यार्पण और साफा बांधकर सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता जिला प्रमुख श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर भाजपा नेता भंवर सिंह पलाड़ा, धर्म गुरु समताराम महाराज व विधायक रविंद्र भाटी, समारोह आयोजक महेंद्र सिंह कड़ेल, डूंगर सिंह, कर्नल रघुवीर सिंह, क्षत्रिय शोध संस्थान के अध्यक्ष अजय सिंह राठौड़, सुमेर सिंह शेखावत, मसूदा प्रधान मीनू कंवर, जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ व नगर निगम पार्षद देवेंद्र सिंह शेखावत आदि सहित समाज के गणमान्य समाज बंधु शामिल हुए। अजमेर आगमन पर पार्षद नोरत गुर्जर, ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़, यूनुस शेख आदि कांग्रेस राठौड़ के अजमेर आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।