Wednesday, 13 November 2024

सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर झुंझुनू में 10 लाख का 29 किलो गांजा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार


सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर झुंझुनू में 10 लाख का 29 किलो गांजा पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार

पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की सूचना पर झुंझुनू जिले की सूरजगढ़ थाना पुलिस व डीएसटी ने गुरुवार देर रात कुलोठ खुर्द गांव में दबिश देकर सरकारी स्कूल के पीछे सुनसान जगह बैठे दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 लाख रुपए कीमत का 29 किलो गांजा बरामद किया है। मौके से फरार हुए इनके एक साथी और नशे की खेप मंगवाने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है।

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मध्य नजर प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और तस्करों की धर पकड़ के लिए पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम विभिन्न जिलों में भेजी गई है। इस दौरान टीम के हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, रामनिवास व कमल सिंह को नागालैंड स्टेट से गांजा तस्करी कर झुंझुनू आने की सूचना प्राप्त हुई।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आसूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशा राम चौधरी के सुपरविजन में इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत मय टीम द्वारा डवलप की गई। पुख्ता होने पर डीएसटी झुंझुनू को अवगत कराया गया। इसके बाद डीएसटी और सूरजगढ़ थाना पुलिस कुलोठ खुर्द गांव पहुंची। जहां सरकारी स्कूल के पीछे ग्राउंड में एक पेड़ के पास तीन व्यक्ति बैठे दिखाई दिए, जिनके पास दो प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए थे।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि पुलिस को वर्दी में आता देख तीनों घबराकर भागने लगे। पीछा कर टीम ने दो को पकड़ लिया, तीसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम राजवीर सिंह पुत्र जसवंत सिंह (38) निवासी सराफा मोहल्ला थाना मुकुंदगढ़ तथा अजय कुमार नायक पुत्र हवा सिंह (24) निवासी भावठड़ी थाना सूरजगढ़ जिला झुंझुनू व भागने वाले व्यक्ति का नाम आनंद सिंह राजपूत निवासी मुकुंदगढ़ बताया।

आरोपियों के पास मिले प्लास्टिक के दोनों कट्टे में कुल 29 किलो गांजा भरा हुआ था। पूछताछ में आरोपियों ने लोटिया निवासी सुरेंद्र राजपूत के कहने पर दिल्ली से गांजा लाना बताया। थाना पुलिस ने अवैध गांजा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल शंकर दयाल शर्मा, रामनिवास व कमल सिंह की विशेष भूमिका रही वही टीम का कुशल नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत द्वारा किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी और मादक पदार्थ की जब्ती एसएचओ सूरजगढ़ भजना राम व डीएसटी प्रभारी कल्याण सिंह मय टीम द्वारा की गई।

Previous
Next

Related Posts