Thursday, 09 January 2025

पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा नहीं माने, डोटासरा को भेजा इस्तीफा


पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा नहीं माने, डोटासरा को भेजा इस्तीफा

डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा सीट से पूर्व सांसद और पूर्व जिला प्रमुख ताराचंद भगोरा मैदान में हैं। कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने से नाराज पार्टी के प्रदेश महासचिव महेंद्र बरजोड़ ने निर्दलीय नामांकन भरा है।

बुधवार को सीडब्लूसी के सदस्य और जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया, एआईसीसी के सचिव दिनेश खोड़निया, प्रत्याशी ताराचंद भगोरा, जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार समेत कांग्रेस के कई नेता बरजोड़ को मनाने पहुंचे। उन्होंने फिर से मौका मिलने जैसी बातें करते हुए मान-मनौवल की, लेकिन बरजोड़ जिद पर अड़े रहे और चुनाव लड़ने के लिए चुनौती दे दी। बरजोड़ के नहीं मानने पर कांग्रेस नेता बैरंग लौट गए। इसके बाद बरजोड़ ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

Previous
Next

Related Posts