डूंगरपुर में एक समुदाय विशेष का युवक हिंदू समाज की दो बच्चों की मां को भगाकर कुवैत ले गया और वहां धर्म परिवर्तन करवा दिया। महिला का बुर्का पहने फोटो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद घर वालों को इसकी जानकारी हुई ।
पाटीदार समाज और हिंदू संगठनों ने इस संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर और एसपी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
मुकेश पाटीदार ने 15 जुलाई को अपनी पत्नी दीपिका की गुमशुदगी की रिपोर्ट चीतरी थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने रिपोर्ट में कहा है कि 14 साल पहले उसकी शादी हुई थी। उसके 13 साल की बेटी और 8 साल का बेटा है। वह मुंबई में नौकरी करता है । 10 जुलाई को उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने के बहाना बनाकर गुजरात के खेडब्रह्मा साबरकांठा चली गई थी। 11 अगस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया है। 12 अगस्त को कई बार मुकेश की दीपिका से बात हुई उसको अस्पताल में भर्ती होना बताया और 13 अगस्त को दीपिका ने बताया कि आप मुझसे परेशान रहते हो इसलिए मैं बाहर आ गई हूं।
मुकेश मुंबई से डूंगरपुर के लिए रवाना हो गया इतने में बुर्का पहने एक युवक के साथ दीपिका की फोटो वायरल हो गई।
बताया जाता है कि इरफान हैदर जो कि नवानगर हिम्मतनगर गुजरात का रहने वाला है। उसी ने दीपिका का ब्रेनवाश कर भगा कर ले गया।इस मामले को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।