Thursday, 09 January 2025

डेढ़ करोड़ देकर बने थे बाबूलाल कटारा आरपीएससी के सदस्य: कनक मल कटारा


 डेढ़ करोड़ देकर बने थे बाबूलाल कटारा आरपीएससी के सदस्य:  कनक मल कटारा

भाजपा के डूंगरपुर और बांसवाड़ा सांसद  कनक मल कटारा ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा ने यहां के दो नेताओं ने डेढ़ करोड़ रुपए लेकर सदस्य बनाया था। उन्होंने कहा कि कटारा तो विकास अधिकारी से इसके बाद वे इतने बड़े पद पर कैसे पहुंच गए यह सवाल सबके सामने खड़ा है।

डूंगरपुर में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए  भाजपा सांसद कनक मल कटारा ने कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग का सदस्य बनने के बाद हर दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निवास पर चक्कर काटते थे उन्होंने एजेंट बंद कर काम करने का आरोप भी लगाया।उन्होंने कहा कि बाबूलाल कटारा ने आरपीएससी का बदनाम कर दिया है और आज आरपीएससी भ्रष्टाचार का अड्डा बन गई है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण ही कांग्रेस से तीन मंत्रियों को हटाया था। भाजपा सांसद कनक मल कटारा ने कहा कि  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सभी रिश्तेदार कैसे आरएएस बन गए।

    Previous
    Next

    Related Posts