जोधपुर में शनिवार दोपहर जारी हुए रेड अलर्ट और बाजार बंद के बाद रविवार सुबह से स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती नजर आ रही है। हालांकि भारत-पाक सीजफायर की घोषणा के बाद भी पाकिस्तान द्वारा उल्लंघन किए जाने के चलते सुरक्षा एजेंसियां अब भी सतर्क हैं। प्रशासन ने फिलहाल रविवार रात को ब्लैकआउट नहीं करने का फैसला किया है, लेकिन किसी आपातकालीन परिस्थिति में इसे तत्काल लागू किया जा सकता है।
शनिवार रात ब्लैकआउट, बिजली आपूर्ति बंद रही: प्रशासन के पूर्व निर्धारित आदेशानुसार शनिवार रात 12 बजे से सुबह 4 बजे तक जोधपुर शहर में ब्लैकआउट किया गया। इस दौरान जोधपुर डिस्कॉम ने पूरे शहर की बिजली आपूर्ति को बंद रखा, जो सुबह 4:30 बजे दोबारा बहाल की गई। इस दौरान नागरिकों ने भी सहयोग दिखाया और इन्वर्टर लाइट्स तक बंद रखीं।
पुलिस ने निभाई सतर्क भूमिका: हालांकि कुछ घरों में बाहर की लाइटें जलती पाई गईं, जिसकी शिकायतें पुलिस कंट्रोल रूम को मिलीं। इन सूचनाओं पर पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और लाइटें बंद करवाईं। पूरी रात गश्त बढ़ा दी गई थी, और सुरक्षा बलों ने हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी।
स्थिति पर प्रशासन की नजर, नागरिकों से सहयोग की अपील: जोधपुर में फिलहाल शांति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन लगातार नजर रखे हुए है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी आपात या संदिग्ध स्थिति की तुरंत सूचना प्रशासन को दें और अफवाहों से दूर रहें।
मुख्य बिंदु:
जोधपुर में रेड अलर्ट के बाद स्थिति सामान्य हो रही है।
शनिवार रात ब्लैकआउट सफलतापूर्वक लागू किया गया।
रविवार रात फिलहाल ब्लैकआउट नहीं होगा, लेकिन अलर्ट जारी रहेगा।
पुलिस ने सतर्कता से रातभर गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी।
नागरिकों से शांति और सहयोग बनाए रखने की अपील।