Wednesday, 02 April 2025

कोटा एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू होगा,मुख्यमंत्री शर्मा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरलाने लॉन्च की युवा दक्षता नीति 2025


कोटा एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू होगा,मुख्यमंत्री शर्मा लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरलाने लॉन्च की युवा दक्षता नीति 2025

कोटा एयरपोर्ट का सपना जल्द साकार होने जा रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शनिवार को आयोजित एक भव्य समारोह में घोषणा की कि अगले दो महीने में कोटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने इस ऐतिहासिक प्रोजेक्ट को मंजूरी देने और समर्थन देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार जताया।

राजस्थान को मिलेगा आधुनिक एयर कनेक्टिविटी का तोहफा: कोटा एयरपोर्ट के निर्माण से कोटा-राजस्थान की हवाई कनेक्टिविटी को नई दिशा मिलेगी, जिससे शिक्षा, व्यापार और औद्योगिक विकास को गति मिलने की उम्मीद है।

कोटा से लॉन्च हुई ‘युवा दक्षता नीति 2025: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस अवसर पर ‘युवा दक्षता नीति 2025’ का शुभारंभ कोटा से किया। उन्होंने कहा कि कोटा शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का केंद्र है, इसलिए हमने इस नीति की शुरुआत यहीं से की है। राजस्थान के युवा मेहनती और प्रतिभाशाली हैं। हमारी सरकार आपके विश्वास को टूटने नहीं देगी।”

उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे राजस्थान को देश का सबसे विकसित राज्य बनाने के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें।

सरकारी नौकरी पाने वाले युवाओं ने मनाया जश्न: कार्यक्रम में हजारों युवाओं की मौजूदगी रही, जिनमें से कई ने हाल ही में सरकारी नौकरियों में चयन प्राप्त किया। मंच पर मौजूद युवाओं ने कहा कि उन्होंने लंबे समय से इस अवसर का इंतजार किया था और अब उनका सपना साकार हो गया है।

Previous
Next

Related Posts