Monday, 31 March 2025

ज्ञानेश कुमार बने भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 19 फरवरी से संभालेंगे पद


ज्ञानेश कुमार बने भारत के नए मुख्य चुनाव आयुक्त, 19 फरवरी से संभालेंगे पद

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार अपने कार्यकाल की समाप्ति के बाद भारतीय चुनाव आयोग से सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को भारत का नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है, जो 19 फरवरी 2025 से अपना पदभार संभालेंगे।

ज्ञानेश कुमार की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब चुनाव आयोग की निष्पक्षता और पारदर्शिता को लेकर देशभर में बहस जारी है। उनकी सबसे बड़ी चुनौती आगामी लोकसभा चुनाव 2025 की निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया को सुनिश्चित करना होगी।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में भारतीय चुनाव आयोग किस तरह की रणनीति अपनाता है और चुनावी सुधारों को लेकर क्या नए कदम उठाए जाते हैं। 

    Previous
    Next

    Related Posts