Monday, 31 March 2025

जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल का भव्य आगाज, मिस मूमल बनी कोमल सिद्ध


जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल का भव्य आगाज, मिस मूमल बनी कोमल सिद्ध

जैसलमेर में डेजर्टफेस्टिवल 2025 का भव्य आगाज भगवान लक्ष्मीनाथजी के मंदिर में आरती के साथ हुआ। सुबह 9 बजे गड़ीसर लेक से निकली शोभायात्रा में BSF का कैमल माउंटेड बैंड मुख्य आकर्षण बना, जिसने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सैलानियों का दिल जीत लिया।

मिस मूमल का खिताब कोमल सिद्ध के नाम

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में जूनियर असिस्टेंट कोमल सिद्ध ने मिस मूमल का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने इस मौके पर 50 लाख के पारंपरिक राजस्थानी गहने पहने थे, जो आयोजन का खास आकर्षण बने।

मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता में चूरू और पाली की प्रतिभागियों ने भाग लिया और 1 करोड़ से अधिक के गहनों से श्रृंगार कर सभी का ध्यान आकर्षित किया।

साफा बांधो प्रतियोगिता: इस प्रतियोगिता में विदेशी सैलानियों का मजेदार अंदाज देखने को मिला, जब एक विदेशी प्रतिभागी ने गलती से पूरा मुंह साफे से ढक लिया।
नाथू सिंह ने महज एक मिनट में परफेक्ट राजस्थानी साफा बांधकर खिताब अपने नाम किया।
मूंछ प्रतियोगिता: जोधपुर के नरसिंह चौहान की 4 फीट लंबी मूंछों ने प्रतियोगिता में सबको चौंका दिया और विजेता बने।

शोभायात्रा में मंगल कलश लिए बालिकाएं, कच्छी घोड़ी नृत्य, लोक कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियां और गेर नृत्य मुख्य आकर्षण रहे।
देसी-विदेशी सैलानियों ने राजस्थानी संस्कृति की झलकियां कैमरे में कैद कीं और इस उत्सव का भरपूर आनंद लिया।

जैसलमेर डेजर्ट फेस्टिवल राजस्थान के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन उत्सवों में से एक है, जहां हर साल हजारों सैलानी पारंपरिक संस्कृति और रोमांचक प्रतियोगिताओं का आनंद लेने पहुंचते हैं। फेस्टिवल के अगले दिनों में कई और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

    Previous
    Next

    Related Posts