राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट-2024 (REET-2024) के आयोजन को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। राज्य सरकार द्वारा 9 नए जिलों को रद्द करने के बाद, इन जिलों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को गृह जिला (होम डिस्ट्रिक्ट) में संशोधन का अवसर मिलेगा। इस बार परीक्षा केवल राज्य के 41 जिलों में आयोजित होगी।
महिला अभ्यर्थियों को गृह जिला में सेंटर देने की प्राथमिकता: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और रीट समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि महिला अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र उनके गृह जिले में ही होगा। पुरुष अभ्यर्थियों को भी गृह जिला आवंटित करने की कोशिश की जाएगी। यदि गृह जिला उपलब्ध नहीं होता है, तो पास के जिले में सेंटर दिया जाएगा।
सेंटर सूची और आवेदन प्रक्रिया: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव और रीट समन्वयक कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया कि सभी जिलों के कलेक्टर और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से 5 जनवरी तक परीक्षा केंद्रों की सूची मांगी गई है। राज्य में अब केवल 41 जिले हैं, इसलिए परीक्षा का आयोजन भी इन्हीं जिलों में होगा।
रीट-2024 आवेदन संख्या: अब तक रीट-2024 के लिए करीब 2.5 लाख आवेदन प्राप्त हुए हैं:लेवल 1: 66,662 आवेदन।लेवल 2: 1,60,395 आवेदन।दोनों ग्रुप: 19,620 आवेदन।
परीक्षा की तिथि और समय: रीट-2024 परीक्षा दोनों लेवल के लिए अलग-अलग पारी में आयोजित होगी:सुबह पारी: 10:00 बजे से 12:30 बजे तक।दोपहर पारी: 2:30 बजे से 5:00 बजे तक।
रद्द हुए जिलों में नहीं बनेंगे सेंटर: 9 रद्द जिलों (दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़, सांचौर) में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे।
पिछले साल के आंकड़े: 2022 में रीट परीक्षा 33 जिलों में आयोजित हुई थी। इस साल सरकार के निर्णय के बाद 50 की जगह 41 जिलों में परीक्षा आयोजित होगी।