Tuesday, 28 January 2025

12 लाख के रिश्वत कांड में 2 आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा,मनीष गोयल और अन्य अधिकारियों को क्लीनचिट, एसीबी से मिली राहत


12 लाख के रिश्वत कांड में 2 आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा,मनीष गोयल और अन्य अधिकारियों को क्लीनचिट, एसीबी से मिली राहत

12 लाख रुपए के रिश्वत कांड में आईएएस अधिकारी  कुंजीलाल मीणा,मनीष गोयल और अन्य अधिकारियों को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने क्लीनचिट दे दी है। यह मामला राजस्थान के शहरी विकास एवं आवास विभाग (यूडीएच) के तत्कालीन प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा से जुड़ा हुआ था, जिन पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगाए गए थे।
यह मामला उस समय चर्चा में आया था जब आरोप लगाया गया था कि 12 लाख रुपए की रिश्वत का लेन-देन शहरी विकास से जुड़े किसी मामले में किया था। आरोपों के तहत यह रकम कथित तौर पर विभागीय फाइलों को पास करने के लिए मांगी गई थी।
एसीबी ने मामले की गहन जांच के बाद पाया कि आरोपों के समर्थन में कोई ठोस साक्ष्य नहीं है। जांच के दौरान एसीबी को इस बात के सबूत नहीं मिले कि 2 आईएएस अधिकारी कुंजीलाल मीणा,मनीष गोयल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने रिश्वत ली थी। इस जांच रिपोर्ट के बाद एसीबी ने सभी आरोपियों को क्लीनचिट दे दी।
एसीबी की इस रिपोर्ट के बाद आईएएस अधिकारी  कुंजीलाल मीणा मनीष गोयल सहितको बड़ी राहत मिली है। वे लंबे समय से इस आरोप का सामना कर रहे थे, और अब क्लीनचिट मिलने के बाद उनके खिलाफ सभी आरोप निरस्त हो गए हैं।

Previous
Next

Related Posts