Thursday, 14 November 2024

देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने पर आरएएस एसोसिएशन ने दी पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी,नरेश मीणा को हिरासत में


देवली-उनियारा विधानसभा उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा एसडीएम को थप्पड़ मारने पर आरएएस एसोसिएशन ने दी पेन डाउन हड़ताल की चेतावनी,नरेश मीणा को हिरासत में

टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना द्वारा उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) अमित चौधरी को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। 

उनियारा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मतदान के दौरान समरावता गांव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की ओर से एरिया मजिस्ट्रेट (एसडीएम मालपुरा) अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के बाद बुधवार देर रात धरना स्थल पर हंगामा व पथराव हो गया। इस बीच पुलिस ने निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को हिरासत में ले लिया। लेकिन देर रात समर्थक उसे पुलिस से छुड़ा ले गए। इससे पहले पुलिस व ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। इसमें पथराव हो गया। वहीं, पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। इसमें कई लोग घायल हो गए। इस आगजनी के बाद पूरे इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया।

आरएएस एसोसिएशन ने इस घटना पर कड़ा विरोध जताते हुए निर्दलीय प्रत्याशी की गिरफ्तारी की मांग की है। एसोसिएशन की सचिव नीतू राजेश्वरी ने बताया कि अधिकारियों ने मुख्य सचिव सुधांशु पंत, एसीएम होम आनंद कुमार, और मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि नरेश मीना को जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो गुरुवार से पेन डाउन हड़ताल शुरू की जाएगी।

घटना के विरोध में कई अन्य कर्मचारी संगठन भी आरएएस एसोसिएशन के समर्थन में आ गए हैं। तहसील सेवा संघ, सचिवालय और अन्य कर्मचारी संगठनों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए न्याय की मांग की है।

वहीं, नरेश मीना ने अपने समर्थकों से साधन लेकर धरना स्थल पर आने की अपील की है और जिला प्रशासन को खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें लठ्ठ लेकर आने से रोका नहीं जा सकता, चाहे पुलिस कितनी भी गोलियां भर ले। जयपुर में आरएएस एसोसिएशन ने इस घटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए नरेश मीना के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

नरेश मीना ने आरोप लगाया कि मालपुरा के एसडीएम ने वोटिंग के दौरान अपने हिसाब से तीन वोट डलवाए। इसके साथ ही, ग्रामीणों ने समरावता गांव को देवली उपखंड से जोड़ने का विरोध करते हुए मतदान का बहिष्कार किया है। ग्रामीणों की मांग है कि उनके गांव को उनियारा में ही रखा जाए और इसके लिए जिला कलेक्टर से आश्वासन की मांग की गई है।

टोंक जाट समाज की नरेश मीणा की गिरफ्तारी की मांग,जिला कलक्टर कार्यालय में धरना तथा टायर जला करके किया प्रदर्शन:  टोंक।जिला जाट समाज टोंक ने मालपुरा एस डी एम अमित चौधरी के निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की तरफ से मारपीट तथा थप्पड़ मारने की घटना से नाराज़ होकर जिला कलक्टर कार्यालय में धरना शुरू किया है।गुस्साए लोगों ने टायर जला करके प्रदर्शन किया।साथ ही गिरफ्तारी की मांग की।

Previous
Next

Related Posts