शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को देवली-उनियारा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 की बहाली के कांग्रेस के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलावर ने कहा, "अब इनका बाप भी आ जाए तो धारा 370 वापस नहीं ला सकता। ये मुंगेरीलाल के सपने देखने जैसी बातें हैं। कांग्रेस का यह समर्थन आतंकवाद के साथ खड़ा होना और आरक्षण का विरोध करना है।"
मदन दिलावर ने टोंक में मीडिया से बात करते हुए हाल ही में सरकारी कॉलेजों को भगवा रंग से रंगने के फैसले को सही ठहराया। उन्होंने कहा, "हमारा देश हमेशा भगवा से जुड़ा रहा है। स्वतंत्रता से पहले भी हमारा झंडा भगवा था और अग्नि की लौ, सूर्य की रोशनी सबमें भगवा की झलक है।"
सचिन पायलट के प्रभाव को नकारते हुए दिलावर ने कहा कि उपचुनावों में गुर्जर सहित सभी जातियों के वोट भाजपा के पक्ष में आएंगे और पार्टी की जीत होगी। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा के पेपर लीक मामले पर दिए गए बयान का जवाब देते हुए दिलावर ने कहा, "धीरे-धीरे सभी मगरमच्छ पकड़े जाएंगे और उन्हें जेल भेजा जाएगा।"
कांग्रेस के पूर्व मंत्री रघु शर्मा द्वारा "कत्लेआम" का जिक्र करने पर दिलावर ने पलटवार करते हुए कहा, "अगर वे ऐसा करने की कोशिश करेंगे तो हम उन्हें सिखा देंगे कि असली जवाब क्या होता है।"