भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज दौसा और रामगढ़ में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और जनसभा का आयोजन किया। दौसा में भाजपा प्रत्याशी जगमोहन मीणा के समर्थन में रोड शो आयोजित हुआ, जबकि रामगढ़ के बदौडा मेव में भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा आयोजित की गई।
मदन राठौड़ ने कहा कि मतदाताओं को किसी राजनीतिक पार्टी की छाप नहीं लगनी चाहिए, क्योंकि इससे किसी समुदाय का विकास बाधित होता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का जिक्र करते हुए मुस्लिम समुदाय के लाभ की बात की और विकास के लिए भाजपा को समर्थन देने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और दलित विरोधी नीतियों का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर वर्ग के लिए कार्य किया है और राइजिंग राजस्थान पहल से रोजगार और उद्योग के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही, दिल्ली-मुंबई कॉरिडोर के नजदीक रामगढ़ और दौसा में उद्योग स्थापित होंगे।