भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कोटा संभाग के आयुक्त राजेंद्र विजय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है। मंगलवार को की गई इस छापेमारी में ब्यूरो ने राजेंद्र विजय के कई ठिकानों पर तलाशी ली। ACB को कोटा संभाग के आयुक्त राजेंद्र विजय के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। राजेन्द्र विजय के जयपुर में तारों की कूट स्थित आवास पर सर्चिंग की जा रही है। कोटा में सीएडी स्थित संभागीय आयुक्त ऑफिस और उनके सरकारी आवास में, दौसा में पैतृक आवास दुब्बी में एसीबी का सर्च चल रहा है।
अभी तक की जांच में अधिकारियों को कुछ अहम दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात मिले हैं। ACB टीम ने कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि विजय की संपत्तियां उनकी आय से कितनी अधिक हैं। इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हलचल मची हुई है।