Thursday, 19 September 2024

अलवर में जलदाय विभाग का एक्सईएन दिव्यांक त्यागी रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से 55 लाख की नकदी बरामद


अलवर में जलदाय विभाग का एक्सईएन दिव्यांक त्यागी रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से 55 लाख की नकदी बरामद

अलवर में जलदाय विभाग के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को ढाई लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। इसके बाद भरतपुर एसीबी टीम ने अलवर के अंबेडकर नगर स्थित उसके घर पर छापा मारा, जहां से 55 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी बरामद की गई। ये रिश्वत ठेकेदार विजय कुमार का सवा करोड़ रुपए का बिल पास करने के बदले में ली जा रही थी। 14 सितंबर को ठेकेदार ने इसकी शिकायत एसीबी को दी थी, जिसमें एक्सईएन 3 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था।

गिरफ्तारी कैसे हुई?

सोमवार को त्यागी ने अंबेडकर नगर बस स्टैंड पर ठेकेदार से मुलाकात की और 1 लाख रुपए की रिश्वत ली, तभी एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके घर से बेड, बैग और थैलियों में 55 लाख से ज्यादा की नकदी मिली। 

दिव्यांक त्यागी पिछले कई सालों से अलवर में कार्यरत था और वर्तमान में उमरैण और मालाखेड़ा क्षेत्र का चार्ज संभाल रहे था। इससे पहले उनके पास भिवाड़ी तक का चार्ज था। खास बात यह है कि उनकी पत्नी भी जलदाय विभाग में AEN के पद पर कार्यरत हैं।

    Previous
    Next

    Related Posts