Thursday, 19 September 2024

पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात, तेजाजी महाराज मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग


पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात, तेजाजी महाराज मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग

पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा ने शनिवार को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान मिर्धा ने नागौर जिले के खरनाल स्थित लोकदेवता श्री वीर तेजाजी महाराज मंदिर को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग की। उन्होंने इस संबंध में दो सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा।

मिर्धा ने अपने पत्र में कहा कि खरनाल स्थित तेजाजी महाराज मंदिर का ऐतिहासिक महत्व है और इसे राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने से इसके महत्त्व को और बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने बजट में घोषित मंदिर के विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करने का आग्रह किया, ताकि स्पेशल कॉरिडोर प्रोजेक्ट को तैयार किया जा सके।

मुलाकात के दौरान, दोनों नेताओं ने नागौर संसदीय क्षेत्र में विकास और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। मिर्धा की यह पहल नागौर जिले के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Previous
Next

Related Posts