Thursday, 19 September 2024

लोकसभा की तर्ज पर राजस्थान विधानसभा में तीन सत्र शुरू करने की तैयारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिए संकेत


लोकसभा की तर्ज पर राजस्थान विधानसभा में तीन सत्र शुरू करने की तैयारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दिए संकेत

राजस्थान विधानसभा में तीन सत्रों के आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है, जैसा कि संसद में होता है। विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आगामी नवंबर के प्रारंभ में विधानसभा का पहला सत्र बुलाया जा सकता है।

सर्किट हाउस में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए, वासुदेव देवनानी ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विधानसभा में तीन सत्र आयोजित किए जाएं, जिससे सदन की बैठकें बढ़ेंगी और अधिकारियों की विधायकों के प्रति जवाबदेही भी बढ़ेगी। उन्होंने यह भी बताया कि समितियों की बैठकें अधिक से अधिक कराई जाएंगी और जो सदस्य इन बैठकों में नहीं आ रहे हैं, उन्हें व्यक्तिगत पत्र लिखे जा रहे हैं।

देवनानी ने विधानसभा को पेपरलेस बनाने की योजना की भी जानकारी दी। इसके तहत हर विधायक की सीट पर एक आईपैड लगाया जाएगा, जिसमें सभी प्रश्न और विधेयक उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही, प्रत्येक विधायक को घर के लिए भी एक आईपैड मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि इस बार विधानसभा में 6,000 प्रश्न लगे हैं और अगले सत्र से पहले सभी के उत्तर प्राप्त हो जाएंगे।

Previous
Next

Related Posts