Friday, 20 September 2024

प्रदेश कांग्रेस का ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर अडाणी समूह पर महाघोटाले का आरोप लगाया और जेपीसी से जांच की मांग की: डोटासरा


प्रदेश कांग्रेस का ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर अडाणी समूह पर महाघोटाले का आरोप लगाया और जेपीसी से जांच की मांग की: डोटासरा

कांग्रेस पार्टी ने ईडी कार्यालयों के सामने देशभर में विरोध प्रदर्शन आयोजित किया है। इसी क्रम में जयपुर में भी कांग्रेस ने धरना-प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किया। उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए हिंडनबर्ग रिपोर्ट के आधार पर अडाणी समूह पर महाघोटाले का आरोप लगाया और जेपीसी से जांच की मांग की।

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन ने अडाणी महाघोटाले की जांच की मांग की है, जिसे लेकर राजस्थान में यह धरना-प्रदर्शन किया गया है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वे इस मामले को उजागर कर संबंधित लोगों को जेल भिजवाने तक यह संघर्ष जारी रखेंगे। डोटासरा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार और सेबी प्रमुख ने मिलकर अडाणी समूह को फायदा पहुंचाया है और नवरत्न कंपनियों को सस्ते दामों पर बेच दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जेपीसी की जांच से सच सामने आएगा और दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर हुए कांग्रेस के धरने-प्रदर्शन में कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से सांसद मुरारीलाल मीना, भजनलाल जाटव, राहुल कस्वां, विधायक शांति धारीवाल, हरीश चौधरी, रफीक खान, रामकेश मीना, इंदिरा मीना, रीटा चौधरी, अमित चाचाण, कांति प्रसाद मीना, लक्ष्मण मीना, डॉ. विकास चौधरी, जाकिर हुसैन गैसावत, ललित यादव, हरिमोहन शर्मा, अनिल शर्मा, भगवाना राम सैनी, गीता बरवड़, मोतीराम कोली, संजय जाटव, मनोज मेघवाल, हरेन्द्र मिर्धा, मनीष यादव, रतन देवासी, सुशीला डूडी, अमीन कागजी, भीमराज भाटी, हाकम अली, गणेश घोगरा, पीतराम काला, प्रशांत शर्मा, अनिता जाटव, पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीडी कल्ला, पूर्व मंत्री महादेव सिंह खण्डेला, गोविन्द राम मेघवाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, ममता भूपेश, शकुंतला रावत, बाबूलाल नागर, वीरेन्द्र बेनीवाल, नसीम अख्तर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष राखी गौतम, एनएसयूआई अध्यक्ष विनोद जाखड़, युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर सूरा, डॉ. अर्चना शर्मा, पुष्पेंद्र भारद्वाज, धर्मेंद्र राठौड़, गंगा देवी वर्मा, संगीता बेनीवाल, करण सिंह उचियारड़ा, वैभव गहलोत, ताराचंद मीना, अभिषेक चौधरी, वेदप्रकाश सोलंकी, गजराज खटाना, जी.एल. चौधरी, लाखन सिंह, जगदीश जांगिड़, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनीता गठाला, गोपाल मीना, आर. आर. तिवाड़ी, भैरूलाल चौधरी, रविंद्र त्यागी, बिशनाराम सियाग, इंद्राज खीचड़, दिनेश सुण्डा, अक्षय त्रिपाठी, विजय जैन, वीरेन्द्र गुर्जर, दिनेश सूपा, योगेश मिश्रा, गिरिराज गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र यादव, हनुमान बांगड़ा सहित अन्य प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous
Next

Related Posts