Friday, 20 September 2024

अडानी महाघोटाले की जांच जेपीसी से करवाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेसअध्यक्ष डोटासरा के नेतृत्व में ईडी कार्यालय पर 22 अगस्त को धरना प्रदर्शन


अडानी महाघोटाले की जांच जेपीसी से करवाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेसअध्यक्ष डोटासरा के नेतृत्व में ईडी कार्यालय पर 22 अगस्त को धरना प्रदर्शन

अडानी महाघोटाले की जॉंच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से करवाने की मांग को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा 22 अगस्त को जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।   

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा लम्बे समय से अडानी महाघोटाले की जॉंच जेपीसी से कराने की मॉंग  की जा रही है तथा हिन्डनबर्ग रिपोर्ट में उजागर हुये तथ्यों में वित्तीय बाजार में नियंत्रण के लिये जिम्मेदार संस्थान सेबी के द्वारा अपने कत्र्तव्यों के साथ समझौता करने की जानकारी मिली है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में इस महाघोटाले के विरूद्ध पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया जिसकी पालना में 22 अगस्त को जयपुर में ईडी कार्यालय के बाहर प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी द्वारा विशाल धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts