Thursday, 19 September 2024

प्रतिपक्ष नेता जूली ने दिया ग्रामीणों के साथ धरना, बख़्तपुरा मृतक के परिजनों को समझाया,विवाद किया समाप्त


प्रतिपक्ष नेता जूली ने दिया ग्रामीणों के साथ धरना, बख़्तपुरा मृतक के परिजनों को समझाया,विवाद किया समाप्त

अकबरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को बख़्तपुरा मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने पहुंचकर धरना स्थल पर मृतक के परिजनों और  ग्रामीणों से वार्ता की। 

प्रतिपक्ष नेता जूली ने ग्रामीणों को समझाते हुए कहा कि अलवर पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की बात हो गई है हत्या के मुख्य आरोपी को डिटेन कर लिया गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि  जिला कलक्टर से भी इस पूरे प्रकरण को लेकर बात की है। परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी योजनाओं का जो भी लाभ होगा वह दिलाया जाएगा। जूली के आश्वासन के बाद परिजन और ग्रामीण मान गए और मृतक का शव लिया। उल्लेखनीय है कि बुधवार को अकबरपुर थाना अंतर्गत बख़्तपुरा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र पर ग्रामीण राजेश जाटव का शव मिला  लेकिन हत्या के आरोपों के बीच परिजनों ने शव लेने से इन्कार कर दिया।


Previous
Next

Related Posts