Friday, 20 September 2024

सवाई-माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क के बाघ T-58 की मौत


सवाई-माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क के बाघ T-58 की मौत

सवाई-माधोपुर के रणथंभौर नेशनल पार्क के बाघ T-58 की शनिवार को शाम को मौत हो गई। बाघ T-58  हिंदवाड़ा गांव में मृत पाई गई । उसकी उम्र 13.5 साल की थी।  रणथम्भौर बाघ परियोजना के उप क्षेत्र निदेशक ने बताया कि बाघ T-58 ने शनिवार को सुबह के समय भैंस का शिकार किया था और दिनभर उसकी गतिविधि सामान्य थी। उसने पानी भी पिया था और शाम के समय वह मृत मिला। बाघ की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी। 

रविवार की सुबह के समय रणथंभौर नेशनल पार्क की फलौदी रेंज से सटे हिंदवाड गांव के नजदीक नर बाघ टी-58 जंगल से निकलकर बाहर आ गया। 

रणथम्भौर बाघ परियोजना के उप क्षेत्र निदेशक ने बताया कि प्रथण दृष्टया बाघ की मौत प्राकृतिक रूप से अधिक उम्र होने के कारण हुई है।  बाघ का पोस्टमार्टम सोमवार सुबह नाका राज बाग पर किया जाएगा. फिलहाल मृत बाघ टी 58 के शव को नाका राजबाग स्थित वन्यजीव मोर्चरी में रखवाया गया है, मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद हो पायेगा।  

    Previous
    Next

    Related Posts