Friday, 20 September 2024

इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, पोस्टल बैलेट की गिनती की अनिवार्यता को हटाना गलत


इंडिया गठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, पोस्टल बैलेट  की गिनती की अनिवार्यता को हटाना गलत

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि इस चुनाव में हम तीसरी बार चुनाव के पास पहुंचे हैं। पहला मुद्दा- पोस्टल बैलेट जोकि एक जानी-मानी प्रक्रिया है। पोस्टल बैलेट परिणाम में निर्णायक साबित होते हैं, इसलिए चुनाव आयोग का एक प्रावधान है जिसके अंतर्गत कहा है कि पोस्टल बैलेट की गिनती पहले ली जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हमारी शिकायत थी कि चुनाव आयोग ने 2019 की गाइडलाइन से इसे हटा दिया है, इसका परिणाम यह है कि EVM की पूरी गणना हो जाए उसके बाद अंत तक भी पोस्टल बैलेट की गिनती की घोषणा करना अनिवार्य नहीं रहा है। 

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह आवश्यक है कि पोस्टल बैलेट जो निर्णायक साबित होता है उसकी गिनती पहले करना अनिवार्य है..."

Previous
Next

Related Posts